समस्याओं से जूझ रहे दो बार्ड़ों के लोग पहुंचे नगर निगमजलभराव और पेयजल की समस्या से है परेषान
फिरोजाबाद।(आरएनएस ) जलभराव की समस्या से जूझ रहे नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 पेमेश्वर गेट सांई मंदिर के पीछे के वाशिंदे सोमवार को सड़क पर आ गये। उन्होंने नगर निगम पहुंचकर समस्या के निदान की मांग की है।
नगर निगम क्षेत्र के बार्ड़ संख्या 19 पैमेष्वर गेट सांई मंदिर के पीछे रहने वाले लोग पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। वह सोमवार को नगर निगम पहुंचे और निगम अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। उनका कहना था कि उनके यहां गलियां कच्ची हैं जिसके कारण जलभराव होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही वार्ड नंबर 11 न्यू रामगढ़ इंदिरा नगर गली नंबर पांच के वाशिंदे भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि तीन महीने से सरकारी समर खराब है, नगर निगम के लोग निकाल लाये हैं अभी तक उसे सही करने नहीं गये है। जिससे हम लोग बहुत परेषान है। निगम अधिकारियों ने दोनों ही बार्ड़ों की जनता को जल्द ही समस्या के निस्तारण का आष्वासन दिया है।
समस्याओं से जूझ रहे दो बार्ड़ों के लोग पहुंचे नगर निगम जलभराव और पेयजल की समस्या से है परेषान