सहारनपुर। (आरएनएस ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के विरोध में जेवी जैन कालेज पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा वामपंथी संगठनों के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम मारपीट व हमला किया गया है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसी भी सूरत में अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी तथा सड़कों पर उतरकर मुंहतोड़ जवाब देने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी संगठन इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न कर सके। प्रदर्शनकारियों ने जेएनयू में अवांछित गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में महानगर मंत्री अंकित सैनी, शुभम ठाकुर, हिमांशु त्यागी, जिला संयोजक सन्नी सैनी, मोहित पंडित, रक्षिता पंडित, वंदन पंडित, कार्तिक तोमर, रजत राणा, विनीत ऋषि आदि शामिल रहे।
सहारनपुर में वामपंथी संगठनों का पुतला फूंकते अभाविप कार्यकर्ता।