अयोध्या।(आरएनएस ) जनपद के थाना इनायतनगर में गत 18 नवम्बर 2019 को पंकज पांडेय पुत्र साहब वरदान पांडे निवासी हल्ले द्वारिकापुर द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट संख्या-0578 में थाना पुलिस द्वारा साक्ष्यों के अभाव में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मुकदमा खत्म कर दिया गया है। शिवा ग्रुप के एमडी रंजीत मौर्य व राहुल सोनी निवासी कुचेरा बाजार इनायतनगर पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों की सत्यता जांचने पर वादी द्वारा किसी भी प्रकार के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिससे मुकदमा पूरी तरह फर्जी और साजिशन सिद्ध हुआ। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने विवेचक उपेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा जांच उपरांत गत 28 दिसंबर 2019 को आख्या प्रेषित की गई है। उप निरीक्षक श्री सिंह ने अपनी विवेचना रिपोर्ट में लिखा है कि विवेचना के दौरान वादी श्री पाण्डेय के द्वारा रुपयों के लेनदेन के संबंध मे कोई भी प्रमाणित / सुसंगत साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कराया जा सका है और न ही विवेचना के मध्य ऐसा कोई भी सुसंगत साक्ष्य प्राप्त नही हुआ जिससे मुकदमे में वर्णित आरोपों की पुष्टि हो।
साक्ष्यों के अभाव में पुलिस ने लगाई फाइनल रिपोर्ट