सहारनपुर। (आरएनएस )राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी का विधिवत समापन किया गया। प्रदर्शनी में खादी इकाइयों द्वारा अपने लक्ष्य से दुगुने से अधिक की बिक्री की गई। दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी के मैदान पर संत विनोबा भावे सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में 15 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व 26 खादी इकाइयों ने अपने स्टाल लगाकर एक करोड़ पांच लाख रूपए की बिक्री की। प्रदर्शनी के समापन समारोह में भाजपा विधायक चै. कीरत सिंह व खादी ग्रामोद्योग आयोग के उपनिदेशक बी. आर, बालासुब्रमण्यम ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाली इकाइयों के संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी के आयोजक प्रदीप पंवार ने बताया कि प्रदर्शनी में सभी इकाइयों को उम्मीद से अधिक लाभ हुआ है। प्रदर्शनी में 50 लाख रूपए के सामान की बिक्री का लक्ष्य रखा गया था जबकि प्रदर्शनी में एक करोड़ पांच लाख रूपए के सामान की बिक्री की गई। इस अवसर पर सहायक निदेशक गोपाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यपाल सिंह, राजपाल, रामकुमार पांचाल, संजय कुमार, बलवंत सिंह, पराग पंवार, संदीप, राजेंद्र मिश्र, अनिल कुमार, रजनीश, राजवीर सिंह, रतन लाल, अमित शर्मा सतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी का समापन