पुरानी रंजिश में रिटायर्ड शिक्षक की दबंगों ने की पीट-पीटकर हत्या रिपोर्ट दर्ज,पुलिस जांच में जुटी



हरदोई।(आरएनएस )जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के अशोक नगर में गणेश प्रसाद सेवानिवृत शिक्षक की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।जमीन के मामले में मुकदमा चला आ रहा था, जिसकी रंजिश में यह हत्या हुई। मृतक पुत्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हत्या के पहलुओं पर निरीक्षण कर कार्यवाही कर रही है।माधौगंज नगर के दबंग संतोष व नरसिंह आदि ने दिनांक 20 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे उनके घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट पीट कर कर दी। उन के सहन व रास्ते की भूमि का बैनामा अवैध रूप से उक्त दबंगों ने करवा लिया था। जिस पर मास्टर जी कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। जन शक्ति से कमजोर परन्तु आर्थिक रूप से संपन्न मास्टरजी को गुंडों ने पीट पीट पीट मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया । वही शिक्षक के पुत्रों अजातशत्रु को भी पीट कर घायल कर दिया, जिसको सीएचसी से गंभीर हालत में हरदोई रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।