सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा दबोचे गए वाहन चोर।
सहारनपुर।(आरएनएस ) थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की गाड़ियां व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। जबकि उनका एक साथी फरार होने में सफल रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों खालिद पुत्र आबिद निवासी मौहल्ला पछला कस्बा व थाना बुढ़ाना, फहीम पुत्र इमरान निवासी ढोली खाल थाना कुतुबशेर व हशरत पुत्र मंजूर निवासी मंसूरपुर दभेड़ी थाना बुढ़ाना को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गाड़ी डीएल-3सी-6210, यूए07-2654, यूपी07एच-704, एक अवैध तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। एसएसपी श्री पी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपयिों ने बताया कि उनका फरार साथी साजिद पुत्र शहजाद निवासी कस्बा व थाना बुढ़ाना है। साजिद की बुढ़ाना में गैरिज व मरम्मत की दुकान है। उन्होंने बताया कि साजिद अलग-अलग शहरों से वाहनों की चोरी करता तथा करवाता है तथा अपने गैरिज में लाकर उनकी मरम्मत करके चेसिस व इंजन व रजिस्ट्रेशन नम्बर बदल देता है। आरोपियों ने बताया कि हम भी गाड़ियों का चेसिस व रजिस्ट्रेशन नम्बर बदल देते हैं तथा गाड़ियों को अलग-अलग स्थानों पर बेच देते हैं। आज भी हम गाड़ियों को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी फहीम ने 20-25 गाड़ियों को चोरी करके साजिद के यहां बेचकर उन्हें कटवा चुका है। उन्होंने बताया कि बरामद गाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर वाहन चोर, साथी फरार