अयोध्या।(आरएनएस ) कार की सीट व गेट में छुपाकर ले जायी जा रही प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब का जखीरा चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया। माके से शराब तस्कर सतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में दिया।
उन्होंने बताया कि सोहावल चैराहा के पास एक वाहन मारूति सुजकी यूपी 32 बी 6792 को लखनऊ की ओर से आने की सूचना मुखबिर खास ने दिया। रौनाही थाना के प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय ने चेकिंग लगाकर संदिग्ध कार को रोंकवाया। इसी बींच आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह व राजेश कुमार भी मौके पर आ गये उनकी मौजूदगी में चालक का नाम पता पूंछा गया चालक ने बताया कि उसका नाम सतीश कुमार पुत्र स्व. दयानन्द निवासी लड़ायन थाना सलहावास जनपद झंझर हरियाणा है। कार की तलाशी में दोनों गेट में जगह बनाकर तथा पिछली सीट में छिपाकर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह विभिन्न राज्यों के नम्बर प्लेट बदल-बदल कर वाहन चलाता था। बरामद शराब 240 शीशी थी जिसमें 115.5 लीटर शराब भरी हुई थी। ज्यादातर शराब च्वाइस ब्लू व मैगडावल की थी। पुलिस ने कार के अन्दर से हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश की नम्बर प्लेटें भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब जप्त कर ली गयी है और तस्कर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है।
पुलिस गिरफ्त में अवैध शराब तस्कर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी 115.5 लीटर अवैध शराब