फर्रूखाबाद संवाददाता।(आरएनएस ) समाजवादी पार्टी की एक बैठक आवास विकास सपा के जिला कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रूकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन मंदीप यादव ने किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा 23 जनवरी दिन गुरूवार को जनपद आगमन के सम्बन्ध में चर्चा हुई। बैठक में आये हुये सभी पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौपी गयी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने के लिये रूप रेखा बनाई गयी। बैठक में निवर्तनमान जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रूकी, महासचिव मंदीप यादव, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश, अम्बेडकर जनपद के युवा नेता सचिन यादव, युवजन सभा के निवर्तनमान राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव युनुष अंसारी, चन्द्रेश राजपूत, महेन्द्र कटियार, अनिल मिश्रा, मुन्ना यादव, बृजेश यादव, देवेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, सयूष के निवर्तनमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, कौशलेन्द्र यादव, ओमप्रकाश शर्मा, शिवशंकर शर्मा, खुर्शीद खान, संजीव यादव वन्टी, इलियास मंसूरी आदि सहित सैकड़ों की तादात में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सपाईयों ने बैठक कर बनाई रणनीति