अयोध्या।(आरएनएस ) एसएसपी के निर्देश पर पिंजड़ा अभियान के तहत महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में एंटीरोमियो टीम ने मजनुओं को नसीहत देने के लिए स्कूल, कालेज, बाजार, चैराहों, रेलवे व बस स्टेशनों तथा पार्कों में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान मिले संदिग्ध लड़कों का डिटेल पुलिस ने एंटी रोमियो रजिस्टर में अंकित किया और उन्हें पिंजड़ा गाड़ी में बैठाकर महिला थाना लाया गया। पकड़े गये संदिग्धों से संवेदनशील स्थानों पर मौजूद होने का कारण पूंछा गया जो स्पष्ट कारण नहीं बता पाये उनके माता-पिता को फोन से सूचित कर थाना बुलाया गया और लिखित चेतावनी दी गयी। संदिग्ध युवकों व उनके परिजनों से लिखित में लिया गया कि इसके बाद यदि वह पुनः पकड़े गये तो उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। महिला पुलिस ने स्कूल की छात्राओं व उनके परिजनों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत किया और कहा कि 1090 महिला हेल्पलाइन या यूपी 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया जा सकता है। पुलिस बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग है।
पिंजड़ा गाड़ी में मजनू मजनुओं को पिंजड़ा गाड़ी में बैठाकर पुलिस ले गयी थाना