परिवहन विभाग मुख्यालय में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाडिय़ां मौके परनईदिल्ली,20 जनवरी (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के एक कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम 26 गाडिय़ां घटनास्थल के लिए भेज दी गई हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना सोमवार सुबह 8.38 बजे मिली।
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी।
परिवहन विभाग मुख्यालय में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाडिय़ां मौके पर