मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुने: जिलाधिकारी


जौनपुर  । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मडियाहूं तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।  जिलाधिकारी ने  थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जमीन विवाद के मामलों में कानूनंगो, लेखपाल के साथ मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुने, तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रकरण का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में आए प्रकरणों को रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें। थाना दिवस को और अधिक प्रभावी बनाया जाएं। जमीन विवाद के मामलों में कानूनंगो, संबंधित क्षेत्र के लेखपाल तथा अन्य क्षेत्रों के दो लेखपाल तथा पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक लेखपाल अपने राजस्व ग्राम के जमीन संबंधी विवादों का रजिस्टर बनाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी है उनके वारिशों के नाम खतौनी में दर्ज कराकर खतौनी उनके वारिशों तक पहुंचाएं। उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि छूट हुए पात्र किसानों के नाम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर दर्ज कराएं। एसडीएम कोर्ट में पैमाइश के तथा धारा 116 तथा 124 के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को निर्देश दिया कि अपात्र राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कर उनका राशन कार्ड निरस्त करें। किसी पात्र व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से नहीं कटना चाहिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण समय से करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। समाधान दिवस में कुल 217  प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 07 निस्तारण किया गया।  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम मडियाहूं, थानाध्यक्ष मडियाहूं, तहसीलदार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।