कभी ईद कभी दिवाली में सलमान के ऑपोजिट होंगी कृति सैननसलमान खान जिनकी हालिया रिलीज फिल्म दबंग 3 को फैंस ने काफी पसंद किया, ने अब अपनी अगली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई पर काम शुरू कर दिया है। यह फिल्म ईद 2020 में रिलीज होगी। इस बीच उनकी एक और फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की घोषणा हो गई है।
सलमान ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और बताया कि यह फिल्म वह किक के प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर बना रहे हैं। ऐक्टर ने बताया कि फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी करेंगे और यह ईद 2021 में रिलीज होगी।
अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स फिल्म के लिए ऐक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं और वह कृति सैनन को कास्ट करना चाह रहे हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है।
बता दें, साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले ही फिल्म हीरोपंती बनी थी जिससे कृति ने बॉलिवुड डेब्यू किया था। यही नहीं, साजिद और फरहाद के साथ कृति बच्चन पांडे में भी काम कर रही हैं। इसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी और यह फिल्म क्रिसमस 2020 में रिलीज होगी
कभी ईद कभी दिवाली में सलमान के ऑपोजिट होंगी कृति सैनन