शाहजहांपुर।(आरएनएस ) एस॰एस॰ काॅलेज के काॅमर्स विभाग के 01 छात्र ने जे॰आर॰एफ॰ और 05 छात्रों ने दिसम्बर 2019 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (छम्ज्) उत्तीर्ण करके महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। प्रशांत कुमार ने वाणिज्य विषय से जे॰आर॰एफ॰ प्राप्त करने में सफलता पाई है। अब वे यू॰जी॰सी॰ द्वारा पीएच-डी॰ हेतु पाँच वर्ष तक अनुदान प्राप्त करेंगे साथ ही महाविद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर पढ़ाने हेतु आर्हता भी रखेंगे। प्रशांत के भाई प्रकाश कुमार ने भी छम्ज् की परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रशांत कुमार एवं प्रकाश कुमार के पिता अरविंद कुमार आॅर्डिनेन्स क्लोथिंग फैक्ट्री में कार्यरत हैं। उपर्युक्त के अतिरिक्त कु॰ अन्तरा अग्रवाल, कु॰ अपर्णा त्रिपाठी, कु॰ बृजलाली तथा ज्योति कुमारी ने भी वाणिज्य विषय से नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ॰ ए॰के॰ मिश्रा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ॰ अनुराग अग्रवाल तथा विभाग के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
पात्र लोगो को आवास शौचालय पेंशन इत्यादि का लाभ मिल रहा
काॅमर्स विभाग के 06 छात्रों ने पास की नेट की परीक्षा