जनता की समस्याआंे का समाधान कराना ही प्राथमिकता


सहारनपुर के नैनखेड़ी में विधायक को सम्मानित करते ग्रामीण।
सहारनपुर।(आरएनएस ) गंगोह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक चै. कीरत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे गांव नैनखेड़ी के विकास में हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। विधायक चै. कीरत सिंह गंगोह विकास खंड के गांव नैनखेड़ी में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के प्रयासों से आज गांव नैनखेड़ी देश ही नहीं वरन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। गांव में इंगलिश मीडियम व माॅडल प्राथमिक विद्यालय, इको पर्यटन स्थल, स्वच्छता, ग्रामीणों की जैविक खेती के प्रति जागरूकता सराहनीय है। इस दौरान विधायक चै. कीरत सिंह ने अपने सलाहकार सत्यपाल सिंह के साथ गांव के मुख्य आकर्षण नैनखेड़ी झील में नौका विहार कर आनंद लिया तथा झील के तट पर इंद्रधनुषीय फूलदार पौधा लगाकर पर्यटन स्थल को आकर्षक व हरा-भरा बनाने के अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने विधायक चै. कीरत सिंह को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर आईटी निदेशक गजेंद्र सिंह पंवार, चै. समयसिंह, अनूप सिंह, रविंद्र धनकर, चै. ब्रह्मसिंह, रविंद्र पंवार, काकू पंवार, जंग बहादुर, कंवरपाल कश्यप, अंकुर चैधरी, निखिल पंवार, जुबैर आलम, इलम चंद, धीरसिंह, अनिल पांचाल, मदन सिंह आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।