गोलीबारी में 2 पुलिस अधिकारी मारे गए


होनोलुलु,20 जनवरी। हवाई की राजधानी होनोलुलु में गोलीबारी की घटना में दो पुलिस अधिकारी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हवाई न्यूज नाउ के हवाले से बताया गया है कि यह घटना रविवार को होनोलुलु में डायमंड हेड के पास घटित हुई। गोलीबारी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पहली पीडि़त महिला अधिकारी को बेहद गंभीर हालत में च्ींस मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया।
कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार, दूसरा अधिकारी जिसकी हालत बेहद नाजुक थी, उसकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना के तुरंत बाद, उस घर में आग लग गई, जहां गोलीबारी की घटना घटी थी और आग ने पूरे घर को अपनी लपट में ले लिया।
हवाई न्यूज नाउ के अनुसार, इलाके के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग आसपास के कम से कम चार अन्य घरों में भी फैल गई।
आग में होनोलुलु पुलिस विभाग के एक वाहन सहित कई वाहन जल गए।
००