गणतंत्र की जयकार के साथ मिनी मैराथन में उत्साह के साथ किया प्रतिभाग



मेरठ।(आरएनएस ) शहरी आबादी के बीच खेलों और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए गणतंत्र की जयकार हुई। रविवार को मेरठ छावनी में भारतीय सेना के चार्जिंग रैम डिविजन की ओर से रन फॉर रिपब्लिक का आयोजन किया गया। कोहरा और सर्द हवाओं के बीच सुबह इस मिनी मैराथन की शुरुआत हुई। जिसमें प्रतिभागियों के जोश के आगे ठंड भी बेअसर दिखी।
मिनी मैराथन में 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर 3 कैटेगरी में दौड़ हुई।10 किलोमीटर की दौड़ में 18 साल से ऊपर पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जबकि 5 किलोमीटर की दौड़ में महिलाएं और लड़कियों की सहभागिता रही। 3 किलोमीटर की दौड़ रन फॉर फन के लिए आयोजित किया गया। इस मिनी मैराथन में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सेना के जवान उनके परिवार के अलावा एनसीसी कैडेटों ने भी इस मिनी मैराथन में प्रतिभाग किया। मिनी मैराथन में प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था। तीनों कैटेगरी में टॉप टेन विजेताओं को डिवीजन के ब्रिगेडियर राजीव गौतम ने पुरस्कृत किया। मैराथन की शुरुआत भी उन्होंने हरी झंडी दिखाकर किया। मिनी मैराथन ने लोगों को रविवार की दिनचर्या से हटकर एक बेहद अनुकूल माहौल में दौडऩे का अवसर भी मिला। इसमें प्रतिभागियों ने गणतंत्र के नाम पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मिनी मैराथन में प्रतिभागियों का जोश बढ़ाने के लिए पंजाब आर्मी के जवानों ने प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीतों के बीच प्रतिभागियों का जोश से बढ़ता रहा। मिनी मैराथन में जहां आर्मी के जवान अपने जोश को दिखाते दिखे वहीं मेरठ शहर के कॉलेजों से निकले पहुंचे एनसीसी कैडेटों का जोश दोगुना दिखा। व्हील चेयर पर सवार होकर संजय ने सभी का हौसला बढ़ाया। उनके हौसले को देख कर सेना के जवान भी सैल्यूट करते देखें। प्रतियोगिता में उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।