एसडीएम ने अवैध कब्जा हटाने का दिया अल्टीमेटमकमियों को देखकर एसडीएम ने बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार
पुरवा-उन्नाव।(आरएनएस ) पुरवा तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टीकर खुर्द में एस डी एम पुरवा ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी महोदय पहुंचे मौके पर दी चेतावनी। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध मुर्गी फार्म होने से ग्रामीणों को बीमारी का सामना करना पड़ रहा था । इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिया था। मौके पर पहुंचे एस डी एम राजेश चौरसिया ने की गई शिकायत सत्य पाई। जिस पर एस डी एम पुरवा ने बिंदा प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र राम ज्यावन को लगाई कड़ी फटकार दो दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने के लिए दिया अल्टीमेटम, दूसरा अवैध कब्जा सत्य पाल पुत्र नहरू जिसकी कोठरी पाई गई लेखपाल अनिल द्विवेदी को लगाई कड़ी फटकार और दो दिन के अंदर अवैध कोठरी को हटाने की दी चेतावनी।उसके बाद गांव की गऊशाला का भी निरीक्षण किया । तथा कमियों को देखकर बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार।