दिसंबर 2021 में रिलीज़ होगी सलमान खान की 'किक 2निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने खुलासा किया है कि सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म 'किक 2 दिसंबर 2021 में रिलीज़ होगी. उन्होंने कहा कि वह 2014 की सुपर हिट फिल्म 'किकÓ के इस सीच्ल की स्क्रिप्ट जल्द पूरी कर लेंगे. हालांकि 'किक 2 से पहले सलमान और नाडियाडवाला 'कभी ईद कभी दिवालीÓ के साथ दर्शकों के समाने आएंगे. इस फिल्म के 2021 में ईद पर रिलीज़ की योजना है.
फिल्मकार ने कहा, मैंने 'किक 2 से पहले ही इसकी स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी. मैं और सलमान छह साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे हमारे 'जुड़वाÓ वाले दिन वापस आ गए हैं. 'कभी ईद कभी दिवालीÓ अलग नजरिए वाली फिल्म है और हमें भरोसा है कि दर्शक सलमान को नए अवतार में देखकर बहुत खुश होंगे.
साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि अभिनेत्री का चुनाव अभी किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा 'किक 2 दिसंबर 2021 में आएगी और में इसकी स्क्रिप्ट को पूरा करने की प्रक्रिया में हूं.
साजिद ने पिछले सितंबर में कहा था कि किक 2 2020 की ईद पर रिलीज नहीं होगी. 'कभी ईद कभी दिवालीÓ के लेखक व निर्माता नाडियाडवाला हैं और इसका निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे.
दिसंबर 2021 में रिलीज़ होगी सलमान खान की 'किक 2Ó