चाहत खन्ना ने बच्चों को मिक्सड मार्शल आर्ट्स सीखने को किया प्रोत्साहित


अभिनेत्री चाहत खन्ना मिक्सड मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं और उन्होंने अपनी सोसाइटी के बच्चों को भी इस कॉम्बैट स्पोर्ट में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। चाहत ने कहा, यह बच्चों के लिए बहुत जरूरी है कि वह सीखें। वह सुने कम और ऑब्जर्व (निरीक्षण) अधिक करें। मैं खुद से यह करती हूं और अंत में बच्चे इससे सीखते हैं।
उन्होंने कहा, यह एक आर्ट फॉर्म है और अफसोस की बात है कि आज के दौर में यह बेहद जरूरी बन गया है। मैं चाहती हूं कि वह इस स्पोर्ट का आनंद लें और इसके फायदे इसके साथ ही आ जाएंगे। मुझे भी यह करते हुए अच्छा लगता है। मेरी सोसाइटी के बच्चे मुझे देखकर यह कर रहे हैं और मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करना जरूरी है।
अभिनेत्री ने टीवी शो जैसे बड़े अच्छे लगते हैं और कबूल है में काम किया है।