बिसवां की गलियों में गूंजा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश


क्रासर- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के दूसरे दिन प्रभात फेरी निकाल कर बालिकाओं ने फैलाई जागरूकता
चित्रपरिचय रू- रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी। चित्रसंख्या-01
सीतापुर।(आरएनएस ) मंगलवार को बिसवां नगर की गलियां उस समय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों से गूंज उठी जब नगर क्षेत्र की लगभग एक हजार छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को बेटियों के अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा के लिये सरकार एवं प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया। प्रोबेशन विभाग सीतापुर द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित इस प्रभात फेरी का शुभारंभ तहसील परिसर बिसवां में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज की लगभग एक हजार छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्राएं हाथों में स्लोगन, तख्तियाँ एवं बैनर लिये थी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित नारे लगा रही थी। रैली तहसील परिसर बिसवां से प्रारम्भ होकर बड़ा चैराहा होते हुये जीजीआईसी बिसवां जाकर समाप्त हुयी, जहां पर महिला शक्ति केंद्र की काउंसलर्स ने बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावरलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि यह सभी नंबर टोल फ्री हैं एवं आपातस्थिति में प्रयोग किये जा सकते है। रैली के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां समर बहादुर सहित महिला शक्ति केंद्र की साक्षी मिश्रा, मधू सिंह व अंजुम परवीन, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विद्यालय की शिक्षिकायें, छात्राये एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।