भरखनी के भैलामऊ गांव में ग्रामीण स्वच्छता अभियान बना पंगुग्रामीणों ने प्रधान व सफाई कर्मी पर लगाया अनदेखी और लापरवाही का आरोप
पाली,हरदोई।(आरएनएस )एक तरफ जहां स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा गाँवों की साफ-सफाई से लेकर शौचालय ,नाली ,खडंजा निर्माण पर भारी भरकम बजट खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ भरखनी ब्लॉक के सफाई कर्मियों की लापरवाह पूर्ण कार्य प्रणाली की वजह से भैलामऊ गांव के ग्रामवासी नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हैं।भरखनी ब्लॉक के भैलामऊ गाँव मे बरसात और घरों से निकलने वाली नालियों के गंदे पानी के निकास के अलावा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से गांव की अधिकतर गलियों में जलभराव जैसी स्थिति होने की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है इसके लिए ग्रामवासी सीधे तौर पर ग्राम प्रधान कांति मिश्रा समेत सफाई कर्मी पर अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि गांव की गलियों में भरे दुर्गंध युक्त गंदे पानी व कीचड़ मे पनप रहे मच्छरों आदि से भविष्य में होने वाली संक्रमण बीमारियों के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
भरखनी के भैलामऊ गांव में ग्रामीण स्वच्छता अभियान बना पंगु ग्रामीणों ने प्रधान व सफाई कर्मी पर लगाया अनदेखी और लापरवाही का आरोप