जालौन/उरई।(आरएनएस ) आसरा आवास के निर्माण में जो कार्य अधूरा है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी जा सके। यह बात ईओ ने आसरा आवासों के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार से कही।
नगर में चुर्खी रोड पर आसरा आवासों के निर्माण का कार्य चल रहा है। अधिकांश आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। फिनिशिंग के कार्य के अलावा अन्य छोटे मोटे कार्य होना बाकी है। जिसके चलते अभी तक लाभाथियों को आवास की चाबी नहीं मिल सकी है और लाभार्थी आवास में रह नहीं पा रहे हैं। आसरा आवास में कार्य की प्रगति को देखने के लिए ईओ डीडी सिंह ने सोमवार को आसरा आवासों को निरीक्षण किया। जिसमें अधूरे पड़े निर्माण को लेकर उन्होंने ठेकेदार से नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि लाभाथियों को उनके आवंटित आवास की चाबी सौंपी जा सके और लाभार्थी उसमें निवास कर सकें। उन्होंने निर्माण पूरा होने के बाद आसरा आवास के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा अधिशाषी अधिकारी व लिपिक चंदन यादव ने प्रतापपुरा रोड पर बनी कान्हा गोशाला का निरीक्षण करते हुए वहां काम कर रहे हैं गोसेवकों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला की साफ सफाई करते रहें। रात में तिरपाल टिन शैड के चारों ओर लगाएं। ताकि सर्द हवा से गायों को बचाया जा सके। इसके अलावा गोशाला में निरंतर अलाव भी जलाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतंे।
आसरा आवास निर्माण कार्य को शीघ्र कराये पूरा:- ईओ