27 से 31 जनवरी तक प्रचार-प्रसार के साथ सांस्कृतिक पार्टियों के माध्यम से गीत-नाट्य प्रस्तुत कियेधिकारी जायेगें-जिला
हरदोई।(आरएनएस )जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद में गंगा यात्रा 30 जनवरी 2020 को आयेगी और गंगा यात्रा के स्वागत समारोह एवं जनसभा को जनपद में भव्य रूप में प्रदान करने हेतु जिला सूचना विभाग की ओर से मुख्य कार्यक्रम स्थल तहसील बिलग्राम के राजघाट पर एलईडी माध्यम से गंगा यात्रा एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा होर्डिंग लगाने के साथ प्रचार साहित्य का वितरण एवं गीत नाट्य पार्टियों द्वारा सांस्कृतिक कार्य किया जाएगा।