जौनपुर। लांयस कल्ब गोमती के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के अगुवाई में नगर में स्थित वृद्धा आश्रम में रहने वाले वृद्ध महिला और पुरूष को कुल 57 जोडी जूता एवं गर्म मोजा डॉ शकुंतला यादव एवं डा0 राम अवध यादव द्वारा प्रदान किया गया गया। इस सर्दी के मौसम में आश्रम में रहने वाले वृद्ध लोग जूता मोजा पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए और गोमती परिवार को आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर अशोक गुप्ता , धीरज गुप्ता , गणेश , साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे ।अन्त में क्लब अध्यक्ष ने कहा जौनपुर गोमती हर ऐसे स्थानों पर जाकर गरीबों की मदद करती है और भविष्य में करती रहेगी।
फोटो 02-वृद्धा आश्रम में सामान देते संस्था के लोग।
वृद्धा आश्रम में बांटा जूता और मोजा