वायु सेना में फ्लाइंग ऑफीसर बने अमित ने किया नाम रोशन 


एटा। बुलंदशहर के कस्बा ढड्डू के अमित कुमार सिंह ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर के पद पर तैनाती पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 
 21 दिसम्बर 2019 को वायु सेना एकादमी हैदराबाद में आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड के दौरान मुख्य अतिथि एवं रिण्यूइंग आफीसर चीफ ऑफ एयर स्टाफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने अमित कुमार को फ्लाइंग आफीसर की रैंक प्रदान की। 
 अमित के पिता जवाहर नवोदय विद्यालय एटा में प्रवक्ता है, जबकि मां गृहणी, भाई आदर्श कुमार भारतीय सेना में डाक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं। अमित की शिक्षा एसएफएस स्कूल गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर राजस्थान से हुई। 
 कक्षा 12 अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय से पास की, 2015 में इनका चयन एनडीए खडगकसला पुणे के लिए हुआ। 3 साल की ट्रेनिंग करने के पश्चात 1 वर्ष की ट्रेनिंग वायु सेवा एकादमी हैदराबाद सेे पूरी की। इनकी तैनाती से ग्रामीण अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।