. वायरल वीडियों के सम्बंध में जांच करती आपूर्ति अधिकारीसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जांच में निकला निराधार
मिल्कीपुर-अयोध्या।(आरएनएस) सोशल मीडिया पर कोटा के खिलाफ वायरल वीडियो की जांच में पुष्टि नहीं हो सकी मामला अमानीगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत बवां का है बवां गांव निवासी कपिल सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर कार्ड धारकों का वीडियो बनाकर वायरल किया गया था जिसमें बताया गया था कि कार्ड धारको को राशन भी कम दिया जा रहा था तथा वैसे ही अधिक लिए जा रहे थे। इसी शिकायत को लेकर बृहस्पतिवार को पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर संजू सिंह ने गांव पहुंचकर शिकायतकर्ता की मौजूदगी में बयान लिया। जिसमें कार्ड धारकों ने पूर्ति निरीक्षक को बताया कि हम लोगों को राशन पूरी यूनिट दिया जा रहा है तथा पैसे भी नियमानुसार ही कोटेदार द्वारा लिया जा रहा है। दीपक ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था वह निराधार था।
वायरल वीडियों के सम्बंध में जांच करती आपूर्ति अधिकारी