टी०पी०आर०एस० एजूकेशनल इंस्टीट्यूट मोहम्मदी में बड़े हर्षोल्लास से क्रिसमस


मोहम्मदी-खीरी। स्थानीय विद्यालय टी०पी०आर०एस० एजूकेशनल इंस्टीट्यूट मोहम्मदी में बड़े हर्षोल्लास से क्रिसमस पर्व प्रधानाचार्य रंजीत कुमार श्रीवास्तव की संरक्षता में मनाया गया। नन्हें-मुन्ने शिशुओं ने सांता क्लाज का आकर्षक रूप धारण कर सब को प्रमुदित किया। सभी हाउस के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं को सुसज्जित किया। केक काटी गई तथा बच्चों में वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक आनन्द कुमार गुप्ता (एडवोकेट) ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी बच्चों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं व विद्यालय परिवार की लगन व उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उप प्रधानाचार्य बी०सी० चौबे ने नववर्ष में छात्र/छात्राओं को अपनी पूरी निष्ठा व लगन से वार्षिक परीक्षा की समुचित तैयारी करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अध्यापक मोहित गुप्ता, दिलीप कुमार, गोविन्द मण्डल व अध्यापिका रोचना मेहरोत्रा, नेहा मौर्या, शबनम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया।