सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन का चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हो गया। अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का बढ़-चढ़ कर प्रयोग किया। बताते चलें कि अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 803 मतदाताओं में से 730 मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस तरह कुल करीब 88 प्रतिशत मत पड़े। मतगणना 24 दिसंबर को होगी। मतदान का शुभारंभ पूर्व एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र ने माँ सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यर्पण, दीप प्रज्ज्वलन व प्रथम मतदान कर किया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु सदर कोतवाल मय फोर्स तैनात रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र प्रसाद शुक्ला, ओमप्रकाश राय, सुरेंद्र कुमार पांडेय में जहां त्रिकोणीय लड़ाई वहीं महामंत्री संजीव कुमार मिश्रा, विनोद जायसवाल, संतोष कुमार मिश्रा, शिवराज सिंह व धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के बीच मतों का घमासान हुआ। कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रदीप सिंह, शिव राय, सुरेश कुमार मिश्रा एवं प्रदीप कुमार पांडेय के बीच कड़ी टक्कर है। उन्होंने बताया कि उक्त मतदान सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह, अतुल पटेल, धीरज पांडेय, पीके जायसवाल, रविन्द्र पाठक, अनिल कुमार चतुर्वेदी, आशीष पाठक, शारदा प्रसाद मौर्य, अखिलेश दत्त मिश्रा, आशीष पाठक, आस मुहम्मद अली, विजय पांडेय, राकेश भारती, संजय कुमार पांडेय, अनुराग सिंह पटेल द्वारा एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा व सम्मानित सदस्य प्रभाकर राम पाठक, गुलाब प्रसाद मिश्रा, भोला यादव तथा तपेश्वर मिश्रा की निगरानी में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराया गया। 24 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे। इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष रमेश राम पाठक, महामंत्री विनोद कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष अरुण पांडेय, राजबली चौबे सहित कई पूर्व पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।