ललितपुर। श्री सत्य साई सेवा समिति की आवश्यक बैठक श्री वर्णी जैन इण्टर कालेज के पूर्व प्राचार्य कैप्टन अशोक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशान्ति विद्या मन्दिर गांधी नगर के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री सत्य साई सेवा समिति की जिला इकाई का गठन किया गया साथ ही वर्ष 2020 के लिये कार्य योजना बनाई गई। बैठक में सत्य साई सेवा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में बोलते हुये कैप्टन अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि श्री सत्य साई सेवा समिति पूरे देष में मानव सेवा के कार्यों में संलग्न है। उन्होने कहा कि श्री सत्स साई बाबा का प्रमुख संदेष मानव सेवा से माधव सेवा हैं। उन्होंने कहा कि बाबा ने सेवा के कार्यों के लिये लोगों को संदेष दिया साथ ही उन्होने स्वयं सेवा के कार्य को कर के बताया। उन्होने कहा कि मेरा जीवन ही मेरा संदेष है। उन्होने पूरी दुनियॉ में अस्पताल, षिक्षण संस्थाओं का प्रचार प्रसार कराया।
समिति के अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा ने सर्व धर्म सम्भाव का संदेश समाज को दिया हैं। बाबा ने बताया कि दुनियॉ के सभी धर्म एवं मजहब सब एक समान है। कोई छोटा या बडा नही है। उन्होने बताया कि आज समिति का वार्षिक चुनाव भी किया जाना प्रस्तावित है इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुये सर्वसम्मति से समिति के सभी पदाधिकारियों का चयन किया। जिसमें समिति कनवीनर धर्मराज यादव, पुरूष सर्विस इंचार्ज रविकान्त झा, पुरूष स्प्रीचुअल इंचार्ज विजय श्रीवास्तव, पुरूष स्टडी सर्किल इंचार्ज रमेश श्रीवास्तव, पुरूष यूथ इन्चार्ज राहुल झॉ, महिला कोर्डीनेटर शान्ति मालवीय, महिला सर्विस इन्चार्ज आशा श्रीवास्तव महिला स्प्रीचुअल इन्चार्ज विनीता, महिला यूथ इन्चार्ज स्वाति झॉ एवं आई टी कोर्डीनेटर कमलेश कुशवाहा को सर्व सम्मति से चुना गया। नव निर्वाचित समिति कनवीनर धर्मराज यादव ने कहा कि वर्ष 2020 के कार्यक्रमों का निर्धारण किया जा रहा हैं। जिसमें प्रथम चरण में पहले तीन माह के कामों का निर्धारण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण, चाय एवं बिस्कुट वितरण, मकर संक्रान्ति पर खिचडी वितरण, महाशिवरात्रि पर नगर संकीर्तन, नारायण सेवा, एवं सार्वजनिक भजन एवं महिला दिवस पर नये वस्त्र वितरण का आयोजन किया जायेगा। बैठक में संजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, धर्मराज यादव, रविकान्त झा, विजय श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, रमेष श्रीवास्तव, बृषभान सिंह, राहुल झॉ, राहुल श्रीवास्तव, शान्ति मालवीय, आशा श्रीवास्तव, विनीता, स्वाति झॉ, कमलेश कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
श्री सत्य साई सेवा समिति का हुआ गठन