शहर के कई स्थानों पर जगह ना मिलने पर अटका शौचालयों का निर्माण



पीलीभीत। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आम जनों को शहर में सुलभ शौचालय उपलब्ध कराने की व्यवस्था कई स्थानों पर जगह नहीं मिलने के कारण अधर में अटक गई है। नगर पालिका प्रशासन अपनी जमीनों पर तो सुलभ शौचालय बनाने में कामयाब रहा। लेकिन जहां जगह नहीं मिल पाई है वहां पर काम शुरू नहीं हो सका।
शासन की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर सुलभ शौचालय बनाने की योजना दी गई है। योजना के तहत सार्वजनिक स्थानों व चौराहों एवं ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में आम जनों को शौचालयों की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश पालिका प्रशासन को दिया गया है। पालिका प्रशासन ने योजना के तहत प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चिन्हि करण कर कुछ स्थानों पर शौचालयों का निर्माण करा दिया है। इसमें डिग्री कॉलेज चौराहा, रामस्वरूप पार्क, मोहल्ला बेनी चौधरी, ब्रह्मचारी घाट रोड आदि स्थानों पर सुलभ शौचालय का निर्माण करा दिया गया है जबकि मेन बाजार में जगह नहीं मिलने के कारण शौचालय नहीं बन सका।जहां शौचालय की जगह शिफ्ट कर तखान मोहल्ले में पालिका के पंप के पास शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिन स्थानों का शौचालय निर्माण के लिए चिन्ही करण किया गया है उनमें गहौनिया चौराहा ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज चौराहा चौक बाजार बेलो चौराहा कम ल्ले चौराहा आदि ऐसे स्थल हैं जहां पर शौचालय निर्माण के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। शौचालयों का निर्माण 6 सीटर 8 सीटर प्रस्तावित है। एक शौचालय के निर्माण पर 450000 से लेकर 550000 तक का खर्चा आता है शौचालयों में सेनेटरी, वेशिन, समार्सेविल आदि की व्यवस्था की जाती है।शौचालयों का निर्माण प्रस्तावित स्थलों पर ना होने से नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।


इंसर्ट
शहर में नगर पालिका के प्रस्तावित शौचालयों का निर्माण उन स्थानों पर करा दिया गया है जहां पालिका की जमीन उपलब्ध है लेकिन कई स्थान ऐसे हैं जहां पर शौचालय निर्माण के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है इसलिए वहां शौचालयों का निर्माण नहीं हो पा रहा है।यदि जिन स्थानों पर शौचालय का निर्माण नहीं हो रहा है वहां पर आमजन शौचालय के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराते हैं तो पालिका प्रशासन उनके लिखित अनुरोध पर शौचालयों का निर्माण करा सकता है इसके लिए 8 ×10 फिट जगह उपलब्ध होनी चाहिएं। इसके अलावा यदि किसी भी स्थान के नागरिक गण अपने क्षेत्र में या वार्ड में शौचालय का निर्माण कराना चाहते हैं तो पालिका प्रशासन को जमीन उपलब्धता के साथ लिखित सूचना दे सकते हैं पालिका उस पर आवश्यक कार्रवाई अवश्य करेगी।अब तक शहर में निर्मित शौचालय के निर्माण की सूचना शासन को भेज दी गई है।


 


विमला जायसवाल, पालिका अध्यक्ष पीलीभीत