सीएए से किसी भी समुदाय के किसी भारतीय को डरने की जरूरत नही : संगीता  

 


चौरीचौरा,गोरखपुर । नागरिक संशोधन अधिनियम सीएए को लेकर फैलाई जा रही अफहवाओ को रोकने के लिए  चौरी चौरा की  विधायक  संगीता यादव ने गुरूवार को तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ लेकर क्षेत्र के भोंपा बाजार, मुंडेरा बाजार एवम सथरी की मस्जिद में  मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक किया । और  मुस्लिम समुदाय के लोगों को नागरिकता संसोधन कानून CAA के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  

 

 विघायक संगीता यादव ने कहा कि यह मुसलमानों सहित किसी भी घर्म के भारतीय नागरिकों को प्रभावित नही करता है । भारतीय मुसलमानों को किसी भी तरफ से प्रभावित नही होने वाला है । एसडीएम चौरीचौरा अर्पित गुप्ता ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम या सिटीजनशिप अमेंडमेंट ऐक्ट सीएए के बारे में बहुत सी झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों के बारे में है। इसका किसी भी भारतीय नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म मजहब एवम जाति का हो उससे कोई मतलब नहीं है। यह कानून किसी भी प्रकार से किसी भी भारतीय नागरिक को चाहे वह किसी भी धर्म मजहब या जाति के हो। उन्हें बिल्कुल प्रभावित नहीं करता है। झूठी अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए। झूठी अफवाह फैलाने वालों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दीजिए, और शांति बनाए रखिए।

      मस्जिद में पहुंचे विधायक सहित तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय को समझाते हुए कहा कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है। किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। भारत के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों का सीएए से कोई अहित नहीं है। सीएए से देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू मुसलमान को प्रभावित करेगा। सीओ चौरीचौरा रंचना मिश्रा ने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों के बहकावे में न आएं। अगर कोई इस प्रकार की अफवाहें फैला रहा हो तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। प्रशासन व पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है। 

इस अवसर पर तहसीलदार रत्नेश कुमार त्रिपाठी , मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता , एसएचओ राजू सिंह, सभासद वसीम अहमद, कमाल वारिस , मुजफ्फर इकबाल ,जफर अली , गुलाम नबी, मुहम्मद शमीम आदि उपस्थित रहे। 

-----------------------