इटावा। मंगलवार को तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज जी की 9वीं समाधि दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया । आचार्य श्री सुन्दर सागर महाराज जी के आदेशानुसार कई कार्यक्रम आयोजित किये।
कार्यक्रम मे क्षुल्लका 105 मुक्ति प्रभा माता जी का संनिध्य रहा सर्वप्रथम श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा मे आचार्य श्री तपस्वी सम्राट सन्मति सागर महाराज जी की मूर्ति का अभिषेक जल ,केसर,दूध,दही, घी,पंचामृत से भक्तों ने अभिषेक किया इसके डायट परिसर विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों व फल, बिस्किट, नमकीन वितरित किये गये। इस अवसर पर विमल सन्मति भक्त परिवार के मीडिया प्रभारी विमल जैन, चौ0 अभिनन्दन जैन (नन्दू), पीयूष जैन, सुनील जैन व अजित जैन (मोनू), सोनू जैन ,वैभव जैन सौरभ जैन चीता जैन ,रिषभ जैन व विमल सन्मति भक्त परिवार के पदाधिकारी व सदस्य गण सम्मिलित रहे। लालपुरा जैन मंदिर पांचो गोट के महिलाओं ने भगवान के भजन हुये रात्रि 8 बजे सन्मति सागर महाराज की महाआरती भक्तों ने की है। इसी क्रम में श्री दिगम्बर जैन मन्दिर पंचायती पंसारी टोला में जन्मजयन्ती के उपलक्ष्य में शाम 7 बजे महिलाओं ने भजन किये। जिसमें महिलाओं ने नृत्य किया एवं गुरू की जयन्ती पर भजन प्रस्तुत किये। इधर श्री दिंगबर जैन पचायती मंदिर पंसारी टोला मे संस्कार ज्ञान शाला के टीचर श्रीमती पूनम जैन श्रीमती श्वेता जैन ने बच्चों बताया की सन्मति सागर महाराज ऐसे संत थे जिसके दर्शन से ही सारे दूख दूर हो जाते है जैन धर्म बहुत बडा धर्म है बच्चों को फल वितरण मीडिया प्रभारी चौ अभिनंदन जैन(नन्दू)ने किये है इसके सन्मति सागर महाराज जी की 10 दीपकों के साथ महाआरती की गई महिलाओं की अपाड़ भीड़ रही।