समाजसेवी बलदेव सिंह ने किसानों को शाल ओढ़कर किया सम्मानित--
सुलतानपुर(आरएनएस)।चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन पर किसान सम्मान कार्यक्रम। मीत एसोसिएट पर मैनेजिंग डायरेक्टर बलदेव सिंह ने 50 से अधिक महिला व पुरुष अन्नदाताओं को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित। अवसर पर छह साल की वारंटी के साथ महिंद्रा ट्रैक्टर एक्सपी के तीन माडल की लांचिंग। लकी ड्रा घोषित कर किसानों को दिए गए तोहफे।