इटावा। महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। तृतीय स्थान के लिये हुए मैच में एसएबी भर्थना ने इस्लामिया इण्टर कालेज को 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स कालेज सैफई तथा स्टेडियम ए के मध्य खेला गया। स्पोर्ट्स कालेज सैफई ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते स्टेडियम ए को 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता के विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रकार स्पोर्ट्स कालेज सैफई टीम विजेता तथा स्टेडियम ए उपविजेता तथा एसएबी भर्थना तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण सईद नकवी, शांति स्वरूप पाठक तथा राजकिशोर बाजपेयी ने संयुक्त रूप से किया गया। फेयर प्ले का पुरस्कार इस्लामिया इण्टर कालेज को प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी एसके लहरी गुरूमुख सिंह अरोड़ा सचिव जिला ओलम्पिक संघ, देवेन्द्र पाल, नाजिश, साहिद अख्तर, राघवेन्द्र जादौन, मो. नईम, हरीशंकर वर्मा, सत्यनरायन मौजूद रहे। रैफरी तथा टैक्नीकल की भूमिका अमित यादव, अजय पाल सिंह यादव, शनी कुमार तथा धीरज पाठक ने निभाई।