सड़क हादसे में शिक्षाकर्मी घायल
कोरबा 22 दिसम्बर (आरएनएस)। पोडी-उपरोडा ब्लॉक अंतर्गत मातिन संकुल के प्राथमिक विद्यालय बेतलो में शंकर कुमार खांडेकर शिक्षा कर्मी वर्ग.3 है। जो शुक्रवार की दोपहर 12 बजे स्कूल बंद करके अपने बाइक सीजी.12.एके.5431 में अपने गांव लच्छनपुर लौट रहा था। इस दौरान कटोरी नगोई पुल के पास पहुंचते ही पीछे जटगा की ओर से आए ट्रक एमपी.65.जीए.1602 के चालक सुंदर पनिका ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे गिरकर शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से शहर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में शिक्षाकर्मी घायल