सांई की भभूती लगाई माथे, पंक्तिबद्ध होकर सांई कृपा का ग्रहण किया महाप्रसाद

प्रतापगढ़ जिला संवाददाता। लालगंज नगर मे गुरूवार को श्री सांई बाबा के परम्परागत सातवें भंडारे मे बडी संख्या मे सांई भक्तो को आस्था मे रमा देखा गया। वहीं चौक के समीप नेशनल हाइवे के लालगंज-रायबरेली मार्ग पर हुए भंडारे मे सुबह से देर शाम तक श्री सांई कृपा महाप्रसाद के वितरण मे भी भारी उल्लास का माहौल देखा गया। बच्चे बूढे तथा राहगीरों को दिन भर सांई भक्त महाप्रसाद का वितरण करने मे तल्लीन रहे। भारी तादात मे लोगो ने पंक्तिबद्ध होकर श्री सांई बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हुए उनके चित्र पर फूल व पुष्प भी समर्पित करते नजर आये। भण्डारे मे क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल व आशीष उपाध्याय तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने श्रीसांई बाबा की आरती करते हुए उनके सदविचारो पर प्रकाश डाला। भंडारे के दौरान ओम सांई राम का भजन भी श्रद्धालुओं को बर्बस अपनी तरफ आकर्षित किये दिखा। नन्हीं-मुन्हीं बच्चियों व महिलाओ ने सांई भक्ति भजन की मनोहारी प्रस्तुति देकर श्री सांई के सातवें महोत्सव को यादगार पल सौपें। भंडारे मे नगर के व्यापारियो, अधिवक्ताओ तथा विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुडे लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे का संयोजन आशु कौशल तथा डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सह संयोजक विकास मिश्र, घनश्याम संवरिया, राजीव कौशल, रामचंद्र कौशल, सौरभ सिंह, वीरू कौशल, आदर्श मिश्र, शंकर मोदनवाल, राकेश गुप्ता, मनमोहन यादव, रवी मोदनवाल, राजेश गुप्ता, विनय जायसवाल, राकेश कौशल, श्यामजी संवरिया, कृष्णा कौशल, विजय कौशल ने भंडारे व सांई संकीर्तन का सफल संयोजन किया। वरिष्ठ व्यापारी रामअधार कौशल ने श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, पूर्व बीडीसी रंजीत, श्रवण मोदनवाल, शत्रुध्न शुक्ल, सुनील तिवारी, दिनेशमणि शुक्ल, गुलाबचंद्रा, छोटेलाल सरोज, सालिकराम तिवारी, प्रवीण शुक्ल, संदीप शुक्ला, विनय पाण्डेय आदि रहे। 

 

सांई संकीर्तन मे भी बंधी समां, निहाल हुए श्रद्धालु

इनसेट

प्रतापगढ़ जिला संवाददाता। लालगंज मे श्री सांई भंडारे मे हुए भक्ति संकीर्तन मे लोक गायको ने भी सांई महिमा का जमकर बखान किया। इसके पहले सांई बाबा के चित्र के समक्ष धूप व दीप की भभूती भी भक्त माथे लगाते दिखे। भक्त सांई बाबा की भभूती को घर भी ले जाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे थे। वहीं भंडारे मे दिन भर भीड़ जमा रही किंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन का बंदोबस्त न के बराबर था। पुलिस की अनदेखी के चलते कई बार भंडारे के समीप हाईवे पर यातायात रेंगता हुआ दिखा। हालांकि भक्तो की युवा टोली ने खुद व्यवस्था की कमान अपने हाथ संभाल रखी थी। सर्द मौसम के बावजूद नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो से भी सांई भंडारे मे श्रद्धालु उमडे दिखे। सातवें सांई भंडारे मे सांई कृपा भक्तो की जुबान पर झलक रही थी और भंडारे मे हिन्दू व मुस्लिम दोनो समुदाय की मौजूदगी सांई दरबार मे कौमी एकता की रंगत भी चढ़ाए नजर आई।