साल 2019 के आखिरी दिन में सर्दी के सितम से जिंदगी कांप उठी


फिरोजाबाद। साल 2019 के आखिरी दिनों में सर्दी के सितम से जिंदगी कांप उठी है। सोमवार का दिन भी काफी ठंडा रहा। दिन भर आसमान पर कोहरे की चादर तनी रही। शीत लहर के कारण सर्दी का सितम रहा। हांड़ कंपा देने वाली सर्दी से लोग परेशान दिखे। बाजारों भी देरी से खुले। सर्दी के चलते पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। सड़कों पर भी कम ही लोग दिखे। वाहनों का आवागमन भी कम रहा। नगर निगम द्वारा लगाये गये हीटर बहुत कम दिखाई दिये। हालांकि जिला प्रषासन द्वारा रैन बसेरों आदि में जाकर जरूरतमंदों का कंवल का वितरण किया जा रहा है। 
सर्दी से बचने के लिए पूरे दिन लोग जगह जगह अलाव पर तापते नजर आए। कोई लकड़ी जला रहा था, तो कोई कूड़े कचरे में आग लगाकर ताप रहा था। यह नजारा शहर के अधिकत्तर स्थानों पर देखने को मिला। वहीं सदर बाजार के साथ अन्य मार्केटों में दुकानदार सर्दी से बचने के लिए हीटर आदि जलाते दिखे। सोमवार को कड़ाके की सर्दी के बाद लड़की के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो गयी। उपलों के दाम में भी इजाफा हुआ है। कोयला भी 30 से लेकर 40 रुपये धड़ी बिकता दिखा। 
सोमवार को सर्दी का सितम पूरे दिन जारी रहा। रात को भी शीत लहर चल रही, जिसके चलते नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को रैन बसेरों में भेजने के लिए देर रात तक सड़कों पर दौड़ते नजर आए। अपर नगर आयुक्त शिव सिंह नगर निगम कर्मचारी व स्थाई रैन बसेरा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सर्विस रोड स्थित दवा मार्केट के बरामदे के साथ अन्य स्थानों पर पहुंचे। यहां पर कुछ लोग कंबल और चादर ओढ़कर सो रहे थे। इन लोगों को जगाकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैन बसेरों में भेजा। ताकि लोगों को सर्दी से बचाया जा सके। कैला देवी मंदिर के सामने सड़क पर सो रहे लोगों को रामलीला मैदान में बने रैन बसेरे में पहुंचाया गया।
वहीं रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के बाहर बने बरामदे में सो रहे लोगों को रेलवे परिसर में बने रैन बसेरे में भेजा गया। रैन बसेरा प्रभारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता मिले तो उसको उठाकर रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित किया जाए। जिससे गरीब और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाया जा सके। 
जिला प्रषासन ने ठंड के तल्ख तेवर देखते हुए कक्षा 8 तक के विधालय 4 जनवरी तक बंद कर दिये है। जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा रैन बसेरा आदि में जाकर जरूरतमंदों को कंवल का वितरण किया जा रहा है। 
इधर कैला देवी हास्पीटल परिवार द्वारा सोमवार को जरूरतमंदों को कंवल का वितरण किया गया। वितरण करने वालों में डॉ वी के सिंह डॉ सौरभ सिंह, डॉ सर्वेष कुमार, सत्यप्रकाष, गौरव, अजय, आषीष, टेनी आदि है।