गोरखपुर ।
नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में हुए प्रदर्शन में घायल और गिरफ्तार लोगों का हाल जानने गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पुलिस पर निर्दोष लोगों को पीटने और जेल भेजने का आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए लल्लू ने कहा कि सरकार को इन घटनाओं का जवाब देना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में पीटे गए और गिरफ्तार किए गए लोगों के परिवारीजन दहशत में है। पुलिस ने उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जिन्होंने उपद्रवियों को पकड़कर उन्हें सौंपा। यह अन्याय है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर कमजोर और अन्याय से पीडि़त के साथ खड़ी है। सरकार ने यदि जल्द से जल्द निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।