मथुरा।(आरएनएस) राष्ट्रवाद के प्रेरता, सुशासन की प्रतिमूर्ति भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का 96 वें जन्मजयंती के अवसर पर सदर मंडल भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर सदर बाजार में मनाया गया।
सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीयअटल बिहारी वाजपेई के चित्रपट पर मुख्य अतिथि व मंडल अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को विनम्र नमन किया गया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री विष्णु सैनी जी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी ष्भारत के अटलष्का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता ब्रज क्षेत्र सह संयोजक प्रशिक्षण वर्ग व सदर मंडल क्षेत्र प्रवासी श्री अश्वनी राघव, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्री रविंद्र पांडे, ग्राम स्वराज अभियान मथुरा वृंदावन विधानसभा महानगर संयोजक डॉ अनिल मालवीय ने भी वक्ता के रूप में अटल जी के जीवन से परिचय कराया, गोष्टी में अटल जी के प्रधानमंत्री रहते हुए देश में कराए गए विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई व नौजवान कार्यकर्ताओं को अटल जी द्वारा विकास के लिए शुरू की गई योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्व शिक्षा अभियान मिड डे मील स्कीम आदि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में साथ में रहे प्रभु दयाल सैनी, गुलाब चंद सैनी, प्रभात जैन, डॉ रूपेश सक्सेना, तीर्थराज वर्मा,माधव उपमन्यु , ब्रजेश दत्त भारद्वाज ,चंद्रप्रकाश पाराशर,गिरीश यादव, नरेंद्र अग्रवाल घनश्याम सैनी, मोहन कुमार , सुभाष यादव,गौरव सैनी ,गोविंद अग्रवाल, विनोद कुमार , प्रेम बाबू सैनी,झारिया प्रसाद ,शिवम सक्सेना ,देवी सिंह सैनी, गौरव कुमार शर्मा ,निर्मला सैनी, पूनम परमार, अंबिका प्रसाद उपाध्याय,निर्जल शर्मा, फराद खान, सत्यवीर ,किशोरी यादव, विनोद सैनी डालचंद सैनी। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभु दयाल सैनी जी द्वारा किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई