मोहम्मदी-खीरी। मोहम्मदी-शाहजहांपुर मार्ग पर ग्राम सहदेवा के पास बाइक व पिकप की आमने-सामने हुई भिडन्त में बाइक पर सवार पिता व पुत्र सहित दो लोगों को मौके पर मौत हो गई।
क्षेत्र के ग्राम मगरेना निवासी शकील (40) सुबह अपने पुत्र शबील (20) के साथ बाइक पर सवार होकर कोल्हू के पाते खरीदने के लिए जिला हरदोई के ग्राम जमुका शाहाबाद गये हुए थे। वहां से बाइक पर सवार होकर दोनों वापस अपने गांव मगरेना आ रहे थे। जैसे ही बाइक मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर ग्राम सहदेवा के पास पहुंची, तभी मोहम्मदी से शाहजहांपुर की ओर जा रही एक अनियंत्रित पिकप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व पिकप चालक अपने वाहनों के साथ नीचे खाईं में जा गिरे जिसमें शकील व शबील दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक शकील का पुत्र शबील चला रहा था। वहीं पिकप चालक अपनी गाडी छोडकर मौके से भाग गया। सूचना के काफी देर बाद भी एंबुलेस मौके पर नही पहुंची थीं। पिता व पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पिकप व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़न्त, पिता पुत्र की मौत