पीस कमेटी की बैठक में दी गई सीएए अधिनियम की जानकारी


बांदा। नागरिकता अधिनियम को लेकर देशभर में पहले विद्रोह में शांति बनाए रखने के लिए कोतवाली परिसर नरैनी में शांति कमेटी की बैठक हुई जिसमें बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं रही । अधिकारियों ने जो सम्मानित व्यक्ति वहां पहुंचे उन पर तवज्जो ना देकर अनदेखा किया जिसके कारण वह बैठक छोड़ वापस आ गए । यह बैठक अपर जिलाधिकारी संतोष सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक एल बी कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें अधिकारियों ने जनता से अपेक्षा किया कि ऐसी विषम परिस्थिति में हर नागरिक को संयम बरतकर शांत बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए । अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह इसका उल्टा प्रचार प्रसार किया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है। किसी को भी देश से निकाले जाने का कोई भी मंतव्य संविधान में नहीं है इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओम मणि वर्मा उप जिला अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव तहसीलदार सुशील कुमार नायब तहसीलदार रामकिशोर शुक्ला एवं सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।