जौनपुर। केराकत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ तब लगी जब वह रात गस्त कर रही थी। गस्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक जाती दिखी तो पीछा कर उसे औरी ग्राम स्थित मंदिर के पास उसे पकड़ कर मुआयना किया तो उसमें 6 गाय व 3 बछड़े मिले जो तस्करी के लिए ले जाये जा रहे थे। पूछताछ में दो अभियुक्तों ने अपनी पहचान वसीम व सईम पुत्र नसीम निवासी ग्राम मुरादगंज थाना अरैया जिला औरैया व हरिकांत यादव पुत्र ज्ञानप्रकाश यादव ग्राम विजयपुर थाना व जिला औरैया बताया। दोनों का पशु वध अधिनियम के तहत चालान किया गया।गिरफ्तार करने वाले टीम में कोतवाली प्रभारी बिन्दकुमार ,एसएसआई हरि यादव, व अन्य सहयोगी रहें।
फोटो 04-केराकत पुलिस द्वारा पकड़े गये मवेषी।