निर्दोष लोगों के उत्यपीड़न को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से की मुलाकात 


आजमगढ़। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल जनपद में विगत दिनों एनआरसी पर हुए विरोध के दौरान निर्दोष लोगों को फॅसाये जाने व उत्पीड़न किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग किया कि निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की जाय और निर्दोषों न फंसाया जाय। 
गुरूवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल विधायक आलमबदी आजमी के नेतृत्व में निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत किया कि पुलिस ने मुबारकपुर में लोगों को थाने में बुरी तरह पीटा गया। जेल में मुलाकात के दौरान विधायक आलमबदी को वहॉ बन्द लोगों ने रोकर बताया कि पुलिस अन्य लोगों को भी फॅसाने की धमकी दे रही है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि धर्म व जाति के नाम लोगों का उत्पीड़न किया जाना सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। जनपद में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई एकता की मिशाल है। कभी यहॉ नफरत के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकने वालों की कोई जगह नहीं मिली। महात्मा गॉधी के सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार सबको मिला है।प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि धर्म व जाति विशेष के नाम उत्पीड़न बन्द कराया जाय। निर्दोष लोगों को मुकदमें में न फसाया जाय।