प्रतापगढ जिला संवाददाता़। कोहरे के घने धुंध मे आमने सामने दो ट्रको की भिडन्त मे एक चालक की जहां दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना मे दूसरी ट्रक के चालक व खलासी को गंभीर चोटें आयी है। नेशनल हाईवे लखनऊ-वाराणसी से गुजरने वाले लालगंज प्रतापगढ़ हाईवे पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे टेढुई मोड़ पर आमने सामने ट्रक आपस मे टकरा गये। सुबह से ही घने कोहरे के चलते हुई दुर्घटना मे घायलो की चीखपुकार सुन आसपास के लोग दौडे तो दुर्घटना का नजारा देख आवाक रह गये। मैनपुरी से आलू लादकर एक ट्रक जौनपुर जिले को जा रही थी। वहीं दूसरी ट्रक प्रतापगढ से गिटटी उतारकर वापस कानपुर जा रही थी। लालगंज कोतवाली के टेढुई मोड़ पर कोहरे मे ट्रक आपस मे टकरा गये। दुर्घटना मे जौनपुर जिले के बघरवारा गांव थाना सरपतहा निवासी ट्रक चालक मनीष यादव 30 की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरी ट्रक के चालक उन्नाव जिले के दरबारीखेड़ा निवासी विजय 34 व खलासी रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी सत्यम 20 गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को आननफानन मे मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय सीएचसी ले आयी। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद विजय व सत्यम को चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि ट्रक चालक मनीष यादव को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मनीष के शव का पुलिस ने पंचनामा कर जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना के चलते ट्रकें बीचोबीच फंस गई। इससे करीब एक घंटे हाईवे पर यातायात जाम की भी स्थिति बनी रही। पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग व जेसीबी बुलवाकर किसी तरह हाइवे पर यातायात को बहाल कराया। दुर्घटना को लेकर मृतक ट्रक चालक मनीष के भाई जयसिंह यादव ने अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस मे गैरइरादतन हत्या की तहरीर दी है।
नेशनल हाइवे पर हुई दुर्घटना, घायल हुये रेफर