देवरिया लार। स्वच्छता अभियान के तहत लगातार गत 3 माह से शिक्षक और सभासद के पति मनीष कुमार सिंह बंटी नगर पंचायत लार के प्रत्येक वार्ड में तथा सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्येक दिन प्रातः सुबह झाड़ू लगाते हैं जहां अधिक कूड़ा दिखता है वहां नगर पंचायत की गाड़ी बुलाकर खुद अपने हाथों से कूड़ा लादते हैं यदि कहीं कोई लावारिस पशु मरा हुआ है तो उसे निसंकोच बिना किसी शर्म के खुद ही फेंकते हैं !यह भाव उनके अंदर स्वयं से पनपा जिसको उन्होंने कार्य रूप दिया अब जाड़े के मौसम में उन्होंने नेकी की राह कार्यक्रम चलाया जो 22 दिसंबर 2019 से चल रहा है आज यह कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया हिस्सा लिया तथा जरूरतमंदों को उनकी जरूरत का सामान दिया मनीष सिंह बंटी के सहयोग में शिक्षक तथा समाज के अगुआ लोग पत्रकार पुलिस वालों ने भी सहयोग किया! जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक लार के अध्यक्ष गोविंद कुमार मिश्र राजेंद्र वर्मा शाकिर शादाब मुन्ना पांडे पत्रकार एंडी देहाती पत्रकार अमित पांडे एस आई महबूब अली महफूज आलम सभासद के साथ अफाक अहमद अध्यापक सहित बहुत लोगों ने सहयोग किया यह कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज के जरूरतमंदों के लिए एक वरदान साबित हुआ है।
नेकी की राह कार्यक्रम चलाया जा रहा है लार में