नकली शराब कारोबारियो के खिलाफ आबकारी विभाग का दंबिश अभियान जारी


बाराबंकी। शीत लहरी के मद्देनजर सक्रिय हुये नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सर्किल सिरौलीगौसपुर वी0के0सिंह ने थाना टिकैतनगर क्षेत्र अन्तर्गत दंबिश अभियान चलाया। दंबिश अभियान में आबकारी निरीक्षक द्वारा ग्राम विद्यानगर, सुर्रा में दंबिश देते हुये 20 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया। तथा भट्टपुरवा मार्ग के पास 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाली सरकारी देशी-अंग्रेजी शराब, बीयर की दुकानो का निरीक्षण किया गया। दंबिश के दौरान अ0सि0 अमरीश कुमार समेत स्टाफ मौजूद रहा।