मथुरा।(आरएनएस) नगर निगम ने नगर निगम की सीमा के अंदर तिराहे चैराहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को अतिक्रमण खुद हटाने की चेतावनी भी दी गई साथ ही कुछ अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की हिदायत देकर दिया गया। उप नगर आयुक्त आरके मित्तल अतिक्रमण हटाने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सौंख अड्डे पर शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिस स्थान पर शौचालय का निर्माण होना है वहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। पहले इन लोगों को चेतावनी दी गई थी कि खुद ही ये जमीन को खाली कर दें, चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तो नगर निगम की टीम ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। आरके मित्तल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र मंे सभी तिराहे चैराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। लगातार कार्यवाही की जा रही है। डीग गेट पर भी कार्यवाही की गई है। अभी पुलिस पफोर्स की समस्या आ रही है जैसे ही पुलिस पफोर्स उपलब्ध होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान में भी तेजी आएगी।
नगर निगम ने हटावाये अतिक्रमण, दे चेतावनी