कुरावली/मैनपुरी। भीषण सर्दी से बचाने के लिए विकास क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों मे गरीब व असहाय बृद्धजनो को कंबल वितरण का कार्यक्रम उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार की मौजूदगी मे कराया गया। ग्राम प्रधानो द्वारा पंचायत मे निवास करने बाले गरीब व असहाय वृद्धो को चिन्हित शिविर लगाकर किया गया। शिविर मे आये लगभग चार दर्जन जरुरतमंद लोगो को कंबल प्रदान किये गये। भीषण गर्मी मे कंबल मिलने के बाद लोगो मे खुशी की लहर दौड गई।
सोमवार से प्रारंभ हुआ कंबल वितरण आज तीसरे दिन भी चलाया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के तहतं आधा दर्जन गाँवो में नायब तहसीलदार रवीश कुमार ने वृद्ध महिलाओं को एक-एक कर सर्दी से बचाने के लिए क्षेत्र के ग्राम दिवरई, खिरनाकलां, खिरना खुर्द, रूस्तमपुर, नगला वोधा आदि गाँवो में कंबल वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा जिन लोगों को अभी तक कंबल नहीं दिया गया है, उन्हें भी जल्द ही कंबल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लेखपाल एवं ग्राम प्रधानों से भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि सरकार की मंशां है किसी भी गरीब को ठंड मे सर्दी से कांपना न पडे इस लिए हर बर्ष की भॅाति इस सयाल भी प्रत्येक ग्राम पंचायत मे कराया जायेगा। ग्राम प्रधानो को विना किसी भेद भाव के इस पुनीत कार्य मे शामिल होकर गरीबो की सेवा करना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल विपिन कुमार मौजूद रहे।
नायाव तहसीलदार ने गरीव असहाय व बृद्धों को कम्वल वितरित कियें