आजमगढ। जिले के मुबारकपुर कस्बा के पुलिस चौकी प्रांगण मे गुरुवार को पीस कमेटी कि बैठक थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान मौजूद थे। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर ने कहा कि मुबारकपुर अमन शांति का एक पैगाम देने वाला कस्बा है। सरकार की व्यवस्थाओं के खिलाफ लोगों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन विरोध करने व अपनी बात रखने का तरिका शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए।
क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने कहा कि मुबारकपुर मेरे परिवार के समान है । अमन, चौन ,सुख शांति के लिए यहां के लोग एक अच्छी मिसाल पेश करें और तरक्की करके उचाईयों को छुये । बैठक के उपरांत लोगों को नागरिकता संशोधन विधेयक के पत्रों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जानकारी दी और पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुफ्ती जाहिद सलामी, मोहम्मद हसीब अख्तर मिस्बाही,मौलाना तूफैल अहमद, अब्दुल अजीम कासमी ने भी संबोधित किया।