इटावा। शहर के लाइनपार पचावली रोड स्थित नाले की सफाई जो कोकपुरा ट्रांसफार्मर से अड्डा टीला तक नहीं हो पा रही। दबंगई की इन्तेहा ही है कि गलियों, घरों और रोड पर गन्दा पानी भर रहा और कुछ दबंग नाला साफ नहीं होने दे रहे पालिका की मशीन को ही भगा दिया।
इस समस्या को लेकर कई बार आग्रह किया जा चुका है और प्रदेश के नगर विकास मंत्री से लेकर स्थानीय स्तर से बार बार प्रार्थना पत्र दिए जा रहे। यहां गम्भीरता से ध्यान देने वाली बात यह है कि चौगुरजी पुलिया से जेल के अंदर के पूरे हिस्से का नाला जो दशकों से ठीक से साफ नहीं हुआ तथा जेल के बाहर व सरकारी प्राईमरी स्कूल के पास वाली पुलिया की दोनों साइडों से लेकर रेलवे प्लेट फार्म तक दोनों ओर इस पूरे नाले को एक बारगी ठीक से सफाई हो जाये तो विजयनगर, रामनगर व पचावली रोड क्षेत्र की जल भराव की समस्या का कुछ समाधान हो सकता है। चौगुरजी पुलिया से जेल के अंदर होते हुए रेलवे प्लेटफार्म के नीचे होकर विजय नगर चौराहा तक नाला का यह हिस्सा बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है, इस विषय पर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, रेलवे व जेल प्रशासन आदि के साथ बैठकर और मौके पर निरीक्षण के बाद इस विषम समस्या के समाधान के लिए कार्य योजना बनाकर उसे अंजाम तक पहुंचाया जाए तो समस्या का निराकरण हो सकता है। लाइनपार जलभराव की समस्या को लेकर पिछले तीन दशकों से संघर्षरत अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व जमीनों की खरीद फरोख्त के रूप में इसी क्षेत्र से उपलब्ध होता आ रहा है साथ ही इस क्षेत्र से पालिका बोर्ड द्वारा ग्रहकर व जलकर के रूप में भी भारी भरकम बसूली की जाने लगी है बावजूद लाइनपार की बुनियादी समस्याओं के समाधान की दिशा में सरकार, प्रशासन और पालिका बोर्ड गम्भीरता से ध्यान नहीं दे रहा ।विडंबना ही है कि कितने टैक्स और राजस्व देने के बावजूद इस इलाके के लोगों का जीवन नर्क बना हुआ है।
लाइनपार क्षेत्र में नाले की सफाई न होने से शहरवासी परेशान